बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने कहा कि आप लोगों के कांधे पर नागरिक सुरक्षा और ला इन अगर मेनटेन रखने के साथ ही अभी आप लोगों को जो शपथ दिलवाई गई है, इसके एक एक शब्द को याद रखना और इसके अनुरूप अपने सेवाए से आम लोगों को राहत देने का कार्य करेंगे। वे बुधवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में 160 आरक्षीयो के दीक्षांत समारोह मैं मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसके पहले पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण के समापन के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी लिया। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट और अच्छा प्रदर्शन करने वाले आरक्षण को पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र से 25अरक्षीयों को सम्मानित भी किया। उल्लेखनीय है कि जून माह में पुलिस भर्ती मैं चयनित 160 आरोपियों को यहां से माह का विशेष प्रशिक्षण के उपरांत सिपाही बने सभी अक्षय को जिले में तैनाती की जाएगी। इस समारोह में जनपद के सभी पुलिस के अफसर आन और आरक्षी गुण मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक ने कहा यहां से निकल कर आप सभी जवान पुलिस के कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में अपना सहयोग देंगे इतना ही नहीं पीड़ितों को न्याय दिलाना भी आपकी जिम्मेदारी में शामिल है। समारोह का संचालन जाकिर हुसैन ने किया।
0 Comments