बलिया । ज्ञानपीठिका स्कूल द्वारा गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ अनुसार ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया । जिसमें विद्यालय के बच्चें ऑनलाइन सहभागिता अपने अपने घरों से निभाई । कार्यक्रम का केंद्र बिंदु समाज को संविधान और उसकी महत्ता के प्रति जागरूक किया गया । विद्यालय के शिक्षक आनंद ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। एक अन्य अध्यापक उत्कर्ष ने ओज कविता से गणतंत्र दिवस को जीवंत किया । गायन में अध्यापिका हीना जहां का गीत 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' ने कार्यक्रम को और भी देश भक्ती से ओत प्रोत कर दिया।गणतंत्र समारोह कार्यक्रम कासंचालन रीता गोस्वामी ने बड़े ही रोचक ढंग से किया । समारोह के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य संस्कृति सिंह ने कहा कि हमारा कर्तव्य राष्ट्र के निर्माण के प्रति ही होना चाहिए । हमें सदैव यह ध्यान रहना चाहिए कि हम अपने देश का नव निमार्ण कैसा कर रहे हैं और जिससे बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश होनी चाहिए स अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य ने कोविड के बाद से उभरते हुए समय में आने वालीं अथवा आ रही शैक्षणिक चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी से यह अपील किया की हमें हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के तैयार रहना होगा । उन्होंने विद्यालय में हो रहे अत्याधुनिक तकनीकी परिवर्तनों से अभिभावकों को अवगत कराते हुए उसकी आवश्यकता को उजागर किया । विद्यालय की उप प्रधानाचार्य हीना तबस्सुम ने सभी माध्यमों से उपस्थित लोगों और छात्र-छात्राओ का आभार प्रकट किया समारोह को आकर्षक बनाने में तकनीकी सहयोगीकेरूपमेंइम्तियाज ,गायत्री ,रीना पाण्डेय मधु तिवारी आदि की उल्लेखनीय सहयोग रहा।
0 Comments