बलिया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 12वीं पुण्य तिथि के अवसर पर वन विहार स्थित उनकी प्रतिमा पर जेपी विचार मंच और लोहिया संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छोटे लोहिया को समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बने रहे।जेपी विचार मंच के संयोजक द्विजेंद्र कुमार मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के जीवन और उससे जुड़ी अनेक स्मृतियों को साझा किया।सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि छोटे लोहिया आज के दौर के युवा के लिए प्रेणा स्रोत है जिन आदर्शों पर चलकर कामयाबी हासिल किया जा सकता है।अन्य वक्ताओं ने का कहां कि भारतीय राजनीति में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के बाद समाजवादी विचारों की मशाल को जनेश्वर मिश्रा ने धीमा नहीं पड़ने दिया उनके विचारों की मशाल को हमेशा प्रज्वलित रखा जो आज तक राजनीतिक गलियारों से लेकर सामाजिक परिवेश में जगह जगह दिखाई पड़ रही है। इस अवसर पर शुभ्रांशु शेखर पांडेय, लक्ष्मण यादव, चंद्रिका पासवान, वासुदेव ठाकुर, संतोष शुक्ला, अविनाश यादव, राजू राजभर सहित भारी संख्या में लोगों ने अपने नेता के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर छोटे लोहिया को श्रद्धां सुमन अर्पित कर याद कियागयाइसअवसरपरसुशीलपाण्डेय"कान्हजी" ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री जमाल आलम, धनजी यादव, जलालुद्दीन जेडी,अजय पाण्डेय, शशिकांत चतुर्वेदी,मनन दुबे,राकेश यादव,जुबेर सोनू, राजेश यादव,चीकू खांन, आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता विश्राम यादव ने तथा संचालन कान्हजी ने किया।
0 Comments