नगरपंचायत चितबड़ागांव को लगभग दो साल बाद मिला स्थाई अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बताया कि नगर पंचायत को पिछले दो सालों से अस्थाई ईओ के भरोसे चल रहा था। नगरपंचायत चितबड़ागांव का काम काज काफी प्रभावित होता रहा, जिससे क्षुब्ध होकर नगर के लोगों ने शासन से यहां स्थाई अधिशासी अधिकारी की तैनाती के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मांग करते रहे। जिससे जन्म/मृत्यु सहित अन्य कार्यों के लिए नगरपालिका बलिया के ईओ और नगर पंचायत के प्रभारी ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा के कार्यकाल में जहां विकास कार्य भी ठप रहा। छोटे से काम के चक्कर में मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसे शासन ने दूर करते हुए नगरपंचायत में अनिल कुमार स्थायी तैर पर ईओ बनाकर भेजा दिया गया है। इससे पूर्व श्री अनिल जनपद सिद्धार्थनगर में तैनात थे। अनिल कुमार 2009 बैच के लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित पीसीएस अधिकारी है। नवागत ईओ ने बताया कि मेरी प्राथमिकता नगरपंचायत को मूल भूत सुविधा ओ से लेंस करना जैसे कि नगर पंचायत में हाउस टैक्स,जलकल टैक्स, वसूली में तेजी लाना, जिससे नगरपंचायत कि आय को बढ़ाया जा सके। उन्होंने नगरपंचायत को साफ सफाई को अपनी प्राथमिकता बताया है। चितबड़ागांव से मनिषतिवारी की रिपोर्ट
0 Comments