बीसीडीए डीआई स्वागत समारोह में उड़ायी गई सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां


बलिया। जनपद के नवागत औषधि निरीक्षक और यहां से स्थानांतरित डी आई की मौजूदगी में कोरोना नियमों और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां बीसीडीए के तत्वावधान में जम कर  उड़ायी गयी । इस अवसर पर स्थानांतरित औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप की विदाई  एवं नये औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ला का स्वागत  स्थानीय एक होटल में आयोजित किया गया। जिसमें दवा व्यावसायों ने सोशल डिस्टेसिंग और बिना मास्क के  जहां पूर्व डीआई मोहित कुमार दीप को भावपूर्ण विदाई दी गयी। वहीं नवागत औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ला का दवा व्यापारियों ने स्वागत किया। बीसीडीए के पहले जिम्मेदारों ने खुद ही  नियमों की धज्जियां उड़ायीं और कोरोना के वैक्सीन लगवाने हेतु दवा व्यवसायों को प्रोत्साहित करने  की सलाह भी दी गयी। विदाई और स्वागत समारोह में बद्री यादव, राजेन्द्र राय, रमेश चन्द्र अग्रवाल, अनिल त्रिपाठी, अजीत जायसवाल, विशाल, राजेश, आनन्द, सन्तोष, संदीप, दिनेश, संजय दुबे, मनोज श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, सुभाष शर्मा,राधेश्याम शर्मा आदि एवं ड्रग क्लर्क  रवि पाण्डेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता बीसीडीएअध्यक्ष आनन्द सिंह संचालन महामंत्री बब्बन यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments