ऐश्प्रा के शो रूम में 5 दिनों की गोल्ड एण्ड डायमंड ज्वैलरी प्रदर्शनी का आयोजन

बालिया । नगर के कासिम बाज़ार स्थित शिव कुटीर के निकट ऐश्प्रा जेम्स एण्ड ज्वेलर्स प्रोप्राइटर राहुल शरार्फ द्वारा अपने शो रूम में 5 दिनों के लिए गोल्ड एण्ड डायमंड ज्वैलरी प्रदर्शनी और सेल्स कांउटर का दूसरी बार जिले में आगामी 27से31जनवरी से  पूर्वाह्न 11 से रात 8 बजे तक करने जा रही है ।जिसमें एक से बढ़कर एक मनपसंद  15 हजार से भी ज्यादा ज्वैलरी डिजाइन के आभुषणों की रेंज देखने को मिलेगी‌।एक्जिवेशन  प्रमुख ललित बांगर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विश्व भर से खास कर चुने गये डिजाइन की लम्बी रेंज के जेवरातों को प्रदर्शनी में संग्रहित किया गया हैजिनमेडायमंड,कुंदन,मीना,पोल्की,जड़ाऊ,एंटीक,टर्कीश,कास्टिंग, प्लेटिनम,इटालियन,टेंपल, फ्यूजन,ब्राइडल प्रमुख तौर पर शामिल रहे गी । जो सभी के लिए आकर्षक ऑफर के साथ होगी। इस दौरान सभी सम्मानित ग्राहकों को 20% की छूट डायमंड के मूल्य पर और गोल्ड ज्वेलरी की बनवाई पर,  साथ में प्रत्येक 10 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त देने के साथ ही  चांदी के आभूषणों की बनवाई पर 50% की छूट दिया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुये प्रदर्शनी के आयोजकों ने  बताया बालियां में पिछले प्रदर्शनी में मिले अभूत पूर्व सफलता को देखते हुए  5 दिनों की भव्य प्रदर्शनी आयोजन किया जा रहा है,।  जनपदवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होने के साथ ही अपने ग्राहकों के लिए लाभ दायक होगा। उन्होंने आभुषणो के प्रेमीयो से इस सुअवसर का लाभ उठाने की अपील की है। 

Post a Comment

0 Comments