बैंक कर्मियों की हड़ताल से उपभोक्ता रहे परेशान, हड़ताल सफल

बलिया। यूनाइटेड फोरम ऑफ आफ बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वाधान में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजी करण का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। जनपद के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं पर बैंक कर्मियों द्वारा तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बैंक ग्राहकों को सार्वजनिक बैंकों के एटीएम दो से दूसरे दिन वापस जा रही जनपद की पहली पीडब्ल्यूडी की ठेकेदार पिंकी सिंह ने बताया कि कल अपने मजदूरों को मजदूरी का भूगतान देना था परन्तु बैंक की दो दिवसीय हड़ताल के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा पर बैंक कर्मियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने जमकर दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। इस संबंध में संयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि 16-17 दिसंबर को सार्वजनिक क्षेत्र में तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका आज शुरुआत हुई है। उन्होंने बताया कि इस हड़ताल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक पंजाब नेशनल बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं पर बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और कर्मचारी ने प्रदर्शन किया।इस दौरान यूएफबीयू के संयोजक केन उपाध्याय ने धरना सभा को संबोधित करते हुए बैंकों के निजीकरण से होने वाले नुकसान और बेरोजगारी से लोगों को अवगत कराया। सभा के अंत में एस बी आई एस ए के क्षेत्रीय सचिव अशोक यादव ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एम्पलाइज ओं को सतर्क रहने और विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भाग लेने की अपील की। धरना सभा को बैंक एम्पलाइज यूनियन की विभिन्न घटक दलों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर शंभूनाथ सिंह, राजेश अग्रवाल, आरके सिंह, बृजेश द्विवेदी, गोपाल सिंह, गोविंद गुप्ता, सत्येंद्र कुमार ,अक्षय सिंह, अविनाश कुमार , विशाखा कुमारी,श्याम जी श्रीवास्तव,मिनाक्षी गुप्ता, विकास शर्मा, रविंद्र शर्मा, पुनीत श्रीवास्तव, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार मिश्र आदि बैंकों के अन्य अधिकारीगण  मौजूद रहे। फोरम  के राजेश अग्रवाल, अशोक यादव ने सभी बैंककर्मीयो और जनपद के समस्त उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments