मांगे पूरी नहीं हुई तो सोमवार से आरंभ होगा आमरण अनशन-सत्यासिंह

बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं  मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ कीजिलाध्यक्ष सत्या सिंह  की अध्यक्षता में मध्य सत्र में किये गये अनियमित  रूप से कर्मचारियों के समायोजन और स्थानान्तरण निरस्त करने सहित सात सूत्री मांग पत्र सीएमओ को सौंपते हुए चेतावनी भी दी है, कि यदि तत्काल हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो संगठन द्वारा शुक्रवार को संगठन ने अपना क्रमिक अनशन आरंभ कर दियाजबकि सोमवार से सीएमओ कार्यालय के सामने आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया जायेगा।इस अवसर पर जिले कोने-कोने में तैनात महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारी गण भारी संख्या में मौजूद रहे।इस अवसर क्रमिक अनशन पर सत्यासिंह, आशुतोष राय, एच एन दूबे, दीलिप श्रीवास्तव बैठ गये।सभा में माधुरी ओझा,वेद प्रकाश पांडेय, सुशील त्रिपाठी, संजीव चौबे,देवप्रकाश सिंह,कामेश्वर सिंह अक्षबर पाण्डेय विनोद पांडेय, लीलावती सिंह रमावतीक्षपाण्डेय,प्रियंकाराय,सीमा देवी किरन देवी फूल मति देवी, बिन्दु लता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments