बलिया। समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध समाज द्वारा आयोजित संकल्प कार्यक्रम का आयोजनप्रबुद्ध समाज के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय शिवरामपुर घाट के समीप गंगा नदी में सपा नेताओं ने डुबकी लगाकर केन्द्र और प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने और प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार के गठन का अपने अपने हाथों में गंगा जल लेकर संकल्प लिया।इसके पूर्व नेताओं ने विधि विधान के साथ गंगा स्नान और पूजन किया और गंगा के पवित्र जल के बीच अर्ध नग्न होकर सपा के पूर्व विधायक श्री पाण्डेय द्वारा संकल्प पत्र पढ़ा जाता रहा जिसे सपा पूर्व राज्यमंत्री तारकेश्वर मिश्रा, शिव शरण तिवारी,अनिल राय, कामेश्वर सिंह,विकेश सिंह सोनू, ज्ञानेंद्र राय उर्फ गुड्डू राय, संतोष शुक्ला, शंकर यादव, सुशील पांडेय कान्हा जी,मंटू दूबे, हिमांशु त्रिपाठी,संजय मिश्रा,पंकज मिश्रा, आशुतोष ओझा,मनीष पांडेय, विक्की उपाध्याय,सभासद अमित दुबे सहित सैकड़ों सपा के कार्यकर्तागण शामिल रहे।
0 Comments