पत्रकार महासंघ राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष ने निष्पक्ष पत्रकारिता सहेजने का किया आह्वान

बलिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा ने पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता      करने का आह्वान किया। आप और आपकी  धरती तपस्वीयों की है, लेकिन आपकी आराधना हर जगह पुजा जाता है,बाबा भृगु की नगरी में मेरा दूसरी बार आना हुआ।इस पावन धरती का अपना  अलग ही महत्व है, जिसे चाहे वह यहां से सर्वोच्च स्थान पर भेज कर देश को सदैव नई दिशा देने का काम करती है।चाहे जिस क्षेत्र में भी नजर डालें बलिया के जहां होंगे उनकी अलग पहचान होगी। स्थानीय सनबीम स्कूल के प्रांगण में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थानीय इकाई से २१वें राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि श्री मिश्र सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ने देश के अन्य प्रदेशों में भी महासंघ के विस्तार पर बल दिया। दो चरणों में चले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पहले अन्य जनपदों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए दूसरे चरण में अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया इसके पश्चात भोजन की व्यवस्था की गई। सम्मेलन की सफलता में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, दिग्विजय सिंह , अजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, रवि सिन्हा, प्रभात पांडेय, आदि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments