जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पद पर विनोद शंकर दुबे का चुना जाना लगभग तय, मतदान आज

बलिया।जिला सहकारी बैंक के बैंक प्रबंधन समिति के संचालक  के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का दबदबा कायम रहा।अबतक घोषित परिणामों में  तेरह भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी रहे, जबकि कुल चौदह उम्मीदवार बैंक प्रबंधन समिति के लिए चुनाव हुआ जिसमें  छ: प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए जिनमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे गड़वार ब्लाक से, कमलेश कुमार सिंह पूर्व चेयरमैन जि०सह०बैंक, बांसडीह से, बेलहरी से उदय प्रताप पासवान,रेवती ब्लाक से पूर्व उपाध्यक्ष रही शकुन्तला पत्नी अशोक पाठक, वृत्तिक ख क्षेत्र से घनश्याम पाण्डेय, वृत्तिक ख बैकिंग एंव लेखा से अनिल कुमार तिवारी शामिल हैं। शेष आठ सदस्यों के निर्वाचन के लिए सोमवार को जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कक्ष में मतदान हुआ। जिनमें पन्दह ब्लाक से जयनाथ पाण्डेय, बैरिया से जनार्दन मौर्या, रसड़ा ब्लाक से नीलम,सीयर से रुद्र प्रताप यादव सोहांव से सुधीर कुमार सिंह, वृत्तिक विधि क्षेत्र से अनिल कुमार शुक्ला, और नगरा से शिवमंगल सिंह को मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी एंव जिला सहकारी बैंक के सचिव /कार्यपालक अधिकारी जगदीश चन्द्रा ने विजयी घोषित किया।
जिला सहकारी बैंक  के चेयरमैन पद का चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से आरंभ हो जाएगी। उक्त चुनाव के निर्वाचन अधिकारी जनार्दन चंद्रा ने बताया कि 11:00 बजे से चेयरमैन पद के चुनाव की लिए मतदान होगा। सहकारी बैंक के इस चुनाव में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे जो गड़वार ब्लॉक से  चुने गए हैं । जिसमें श्री विनोद शंकर दूबे का जिला सहकारी बैंक बैंक के चेयरमैन पद पर चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments