बलिया। प्रदेश में बसपा के नेता विरोधी दल उमाशंकर सिंह ने कहा कि दलित समाज और कमजोर तपके के लोग आज जो खुली हवा में सांस ले रहे और अपने अधिकार ले रहे हैं यह भारतरत्न बाबा सहेब की बदौलत सभी कमजोर समाज के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान बनाने और उसका पालन करते हुए अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना सिखाया। उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि अहंकार में चूर है, उनके नेता ही पार्टी में रहते हुए अपने नेताओं को गाली दे रहे हैं। जबकि बसपा प्रमुख बहन जी ने पार्टी में छोटी सी गल्ती पर भी छोटे बड़े कोई भी कार्यकर्ता को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करती है। गरीबों के आरक्षण का किसी दल ने आरक्षण की वकालत नहीं किया। जबकि बहन जी किसी भी बिरादरी के गरीबों को आरक्षण की मांग उठाती रही है। उन्होंने किसी के बहकावे में न आने और बसपा प्रत्याशी और चुनाव चिन्ह पर वोट देकर विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी के मान सम्मान की रक्षा किया जायेगा। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आयोजित बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर संतोष राम,पमपम राय, औसाफ अहमद चांद, संजीव वर्मा, चेयरमैन केशरी नन्द त्रिपाठी, अंगद मिश्रा फौजी,शैलेश धुसिया, विनोद सेहरा,असलम वारसी, कृष्ण कुमार भारती,फैयाज भाई, सुधीर त्रिपाठी आदि के साथ बसपा के सेक्टर प्रभारी मंडल कोऑर्डिनेटर सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन महफूज आलम ने तथा अध्यक्षता मंडल कोऑर्डिनेटर इंदल राम ने किया।
0 Comments