बायोलॉजीकल कोचिंग के विद्यार्थियों ने भ्रमण शिविर में जाना पेड़ पौधों के जीवन का सच

बलिया। सिविल लाइन के द्वरिकापुरी स्थित प्रताप बायोलॉजी क्लास के संचालक और संस्थापक प्रताप सर ने अपनी कोचिंग के समस्त विद्यार्थियों के साथ  अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के तहत कम्पनी बाग, सहित विभिन्न बाग बगीचे में , छात्र छात्राओं को विभिन्न पेड़ पौधों के विषय में जानकारी करायी। भ्रमण कार्यक्रम में शामिल छात्राओं के द्वारा पुछे गये सवालों का जवाब भी दिया। लगभग तीन घंटे के भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आये। कोचिंग भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष गुप्ता,नवीन बरनवाल,किशनजी, सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments