बलिया। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय के गेट पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में मध्य सत्र में कर्मचारियों सदस्यों के किये गये अनियमित रूप से समायोजन और स्थानान्तरण निरस्त करने सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में सीएमओ कार्यालय पर मातृ-शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह ने चौथे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है, कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक संगठन ने अपना अनशन जारी रहेगा। उन्होंने पूर्व निर्धारित समयानुसार सोमवार से ही सीएमओ कार्यालय के सामने अपना अनशन आरंभ कर दिया था।इस अवसर राज कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव , राजेश रावत,और जिले कोने-कोने में तैनात महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य,शिक्षा, नलकूप, आईटीआई, आदि कर्मचारी संगठनों के लोगों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर सत्यासिंह द्वारा चलाए जा रहे अनशनकासमर्थनकियाइसअवसरसुशीलपांडेयकान्हजी,प्रशांतगुप्ता,वेदप्रकाशपांडेय,रामावतीपाण्डेय,रामशंकरशर्मा,लालबाबू यादव,मृगेंद्रसिंह,मुकेशउपध्याय,गंगासागरठाकुर,जनार्दन,पुनमपाण्डेय,अशोकश्रीवास्तव,दिनेश प्रजापति, फूलमतिराय,राजेश यादव, लीलावती सिंह, संध्या श्रीवास्तव, पुनीता मिश्रा,आशुतोष राय, एच एन दूबे ,दीलिप श्रीवास्तव, माधुरी ओझा,सुशील त्रिपाठी, संजीव चौबे,कामेश्वर सिंह ,अक्षबर पाण्डेय विनोद पांडेय, प्रियंका राय,सीमा देवी, किरन देवी, फूलमति देवी, बिन्दु लता आदि मौजूद रहीं।
0 Comments