बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने और नागरिकों को रोज के लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात निरीक्षक विश्वदीप सिंह और यातायात के एस आई अबु शाद ने ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों संग बैठक कर नगर की यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार की दृष्टि से नगर क्षेत्रों को चार रुटो में ई-रिक्शा संचालन की नवीन व्यवस्था किया है। जिसके अनुसार एक न० बहादुरपुर से रेलवे स्टेशन तक तथा रुटनं०दो जिसे माल्देपुर से रेलवे स्टेशन और कदम चौराहे से रेलवे स्टेशन तक रुट नं०तीन तथा तीखमपुर से बक्सर बस स्टैंड तक रुट नं०चार ई-रिक्शा संचालन किया जा सकेगा। उन्होंने सभी ई-रिक्शा चालकों से निर्धारित रुट और नम्बर से अपने वाहनों को चलाने के निर्देश दिये, उन्होंने चेतावनी दिया है कि वाहन को नियमानुसार चलाने का अनुरोध किया।
0 Comments