रेलवेट्रैककेसमीपमिलीसंदिग्धपरिस्थितियों में युवक की लाश, पुलिस का दावा हुई पहचान

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के अमृतपाली गांव स्थित विपणन गोदाम के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवा की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी पफैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकडों की भीड जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। युवक की शिनाख्त नवनीत दुबे 18 पुत्र संजय दूबे निवासी ओझवलिया थाना दुबहर के रूप में हुई। नवनीत की मौत कैसे हुई पिफलहाल यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। बांसडीहरोड एसओ ने बताया कि पोस्ट मार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments