विगत दो साल से लगातार बोर्ड की मीटिंग न कराने के वावजूद कोई तवज्जो नहीं देना और 14 वित्त राज्य निधि जो पालिका के टैक्स कलेक्शन की धनराशि से बिना सभासदों के प्रस्ताव पास किये ही सरकारी धन की लूट किया जा रहाहै। जैम पोर्टल से बिना सहमति के भुगतान भी किया गया ।इस पहल पर अधिशासी अधिकारी को हटाने की पहले माँग की गई थी, जिसके बाबत सभासदों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया।जिसके बाद तात्कालिन जिलाधिकारी। भवानी सिंह खंगारौत ने इओ के खिलाफ शासन को पत्र भी लिखा गया। फिर भी इओ आज तक यहां कार्यरत है।जिसे जनहित में हटाया जाना जरूरी है। पत्रक देने वालों में सभासद हरिशंकर राय, अखिलेश सिंह, भुल्लू यादव, राधेश्याम वर्मा, मिथिलेश पासवान, बिट्टू यादव,रंजीत निहाल,पापुलर खान,दरोगा यादव सहित वार्ड के महिला पुरुष भारी संख्या मे शामिल रहें।
0 Comments