बलिया। आज सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में *कार्यकर्ता सम्मान संगोष्ठी का आयोजन इण्टर कालेज, बांसडीह में किया गया है । उक्तसम्मानसमारोहकेमुख्यअतिथि उ0प्र0 विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी और विशिष्ट अतिथि सु0भा0स0पा0 के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री डॉ0 अरविन्द राजभर होंगे ।उक्त आशय की जानकारी सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्ह जी" ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ-साथ दोनों दलों के नीतियों और मिशन 2022 पर व्यापक चर्चा होगी । बताया है कि कार्यक्रम में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहेगें और वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों उजाकर कर सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया जाएगा । श्री कान्ह जी ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में समारोह में मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में बनायें।
0 Comments