बलिया।जिला ठेकेदार संघ एंव सहयोग सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के नेतृत्व जनपद के समस्त ठेकेदारों ने मुख्य अभियंता आजमगढ़ मण्डल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदारों से छःगुना लायल्टी की कटौती करके ठेकेदारों की पुंजी को टैक्स के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है,जो न्याय संगत नहीं है इस पर तत्काल रोक लगायी जाये।इसी तरह प्रहरी एप्प को ईमानदार एप्प बता कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लागू कराये जाने था।जिसका लखनऊ में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कमेटी बनाकर कितना दुर्पयोग किया।यह किसी से छुपा नहीं है।श्री सिंह ने सरकार से प्रहरी एप्प और लायल्टी बढ़ोतरी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह,विजय बहादुर सिंह,खड़क बहादुर सिंह,पंकज चौधरी, महेश सिंह, दिनेश सिंह, हैप्पी सिंह,मस्तान राय आदि शामिल रहे।
0 Comments