आशा कार्यकत्रियों ने पुनम पांडे के नेतृत्व में लम्बित राशियों केभुगतानकेसौंपाज्ञापन

बलिया। मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा संघ की जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सीएमओऔर जिलाधिकारी को अपना नौ सूत्री मांग पत्र सौंपकर लम्बित देयक और प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने की मांग की है।इस अवसर पर श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि राज्य स्तर से आशाओं को मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान अनावश्यक रूप से २०१९ से अबतक का लम्बित रखा गया है।पीएम मातृत्व वन्दना योजना और जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों के खाते में अविलंब भेजा जाये आदि मांगे प्रमुख रही।इस अवसर पर संगीता गुप्ता,धीरा सिंह, सुषमा सिंह,कंचन सिंह,अंशु प्रजापति,शीला सिंह,राजमुनि यादव, सविता सिंह, मंजू देवी, सुशीला देवी,इन्दू देवी आदि सैकड़ों की संख्या में आशा,संगनी बहने शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments