नवविवाहित जोड़ों ने लगाया सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धांधली का आरोप, फूंका पुतला

बलिया। मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह समारोह में ७६५ लोगों के विवाह का दावा तो राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी और जिला प्रशासन का सूचना विभाग कर रहा है ,जिस के अनुसार गत ५दिसम्बर को विधि विधान के साथ विवाह समारोह सम्पन्न कराया गया,परन्तु उनमें से लगभग ४० दम्पत्तियो का आरोप है कि सरकार द्वारा घोषित सहयोगी सामग्री उन सभी को आज तक सम्बंधित विभाग द्वारा न दिये जाने के कारण उन सभी आक्रोश व्याप्त है।कई दम्पत्तियो का यह भी आरोप है कि विवाहोपरान्त विभाग के अधिकारी इन सहयोग सामग्री के लिए विगत दो सप्ताह से इधर जाईये, उधर जाइये ,कह कर घुमा रहे। नवदम्पत्तियो ने यह भी बताया कि  पहले से इस योजना पर कार्यरत संस्था राष्ट्र संघ विश्व शांति मिशन के निदेशक सुरेन्द्र गुप्ता के दबाव में आकर १५दिसम्बर को उन पंजीकृत ९ जोड़ो को सहयोग सामग्री दे दी गई। जिसके  बाद शेष चालिस दम्पत्तियों में आक्रोश है।नव दम्पत्तियो ने जिला प्रशासन पर मुख्य मंत्री के प्राथमिकता वाले विवाह समारोह में विभागीय लापरवाही का प्रमाण देते हुए कहा कि उक्त योजना के लिए शासन द्वारा घोषित धनराशि भी अबतक लाभार्थियों के खाते में नहीं भेजी गई। जिससे क्षुब्ध नव विवाहित वरो में कुछ दुल्हों ने उमर गंज उर्फ प्रेमचक के प्रधान इसरार अहमद एड०के नेतृत्व में नगर के निकट दिमागी चट्टी पर जिला प्रशासन और समाज कल्याणधिकारी के प्रतीक पुतले का दहन कर आक्रोश व्याप्त है।इस अवसर पर मिथिलेश ठाकुर, नौशाद अहमद उर्फ लोगी,अनिल चौबे, शक्ति यादव,,हमीदुल्ला खां उर्फ नन्हू पठान,नसीम खान,वीरा खान, शब्बीर खान, एकराम खां आदि  शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments