प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनाने का छात्र सभा ने लिया संकल्प- राष्ट्रहित में छात्र नेताओं की भूमिका अहम-नारद राय

बलिया ।छात्र राजनीति से शिखर पर पहुंचेनारदरायपूर्वमंत्रीउत्तरप्रदेशद्वाराछात्रसंघोंकेपदाधिकारियों और छात्र राजनीति से जुड़े हुए लोगों को जिला कार्यालय पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राय ने अपने सम्बोधन में छात्र जीवन और छात्र राजनीति पर व्यापक रूप से प्रकाश डालते हुए छात्रहित और समाजहित में छात्र संघ और छात्र नेताओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। पार्टी कार्यालय पर समस्त पदाधिकारीगण का स्वागत किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष जलालुद्दीन जेडी के नेतृत्व ने किया । मुख्य अतिथिनेकहां कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश- प्रदेश की विकास की घड़ी वर्तमान सरकार अब पीछे करने पर तुली हुई है। साथ ही समस्त पदाधिकारी गणों को उन्होंने मनोनयन पत्र भी वितरण किया । समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिवदयाशंकर यादव ने कहा कि जिस तरह से देश और प्रदेश की स्थिति भयावह  हो गयी है, प्रदेश और देश में अमन चैन और शांति खत्म हो गयी है। जिस तरह से नौजवानों और किसानों मजदूरों पर छात्रों का शोषण किया जा रहा है। जिसे लेकर प्रदेश की जनता  पूरी तरह से  परिवर्तन के मूड आ रही है।कहा कि  इस बार 2022 के चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। वह सरकार किसानों और नौजवानों की होगी बेरोजगारों और मजदूरों की होगी। श्री जेडी अपने सम्बोधन में कहा कि जिस तरह से समाजवादी छात्र सभा जनपद  में काम कर रही है उसी के बल पर  अखिलेश यादव  को आश्वस्त करना चाहता हूं कि  बलिया जनपद की सभी विधानसभा की 7 सीटें समाजवादी पार्टी के खातों में पहुंचाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव  के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। समारोह में उपस्थित सातों विधानसभा के अध्यक्ष नीरज यादव, मोहम्मद कलीम मुल्लाह, शैलेश यादव, घनश्याम गोंड, बलजीत राज, ओम यादव, सोनू, आजाद आलम, वाजिद शेख , जयप्रकाश, अजय राजू, प्रवीण आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments