ददरी मेले के अभिलेख सुरक्षित रखें जिम्मेदार नहीं तो होगी कार्रवाई- सिटी मजिस्ट्रेट

बलिया। प्रभारी ददरी मेले सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने अधिशासी अधिकारी और नपा के एकाउंटेंट को स्पष्ट निर्देश दिया की अगले साल ददरी मेले के लिए कम से कम दस लाख की धनराशि मेले की व्यवस्था के लिए मेले की इस वर्ष हुई आय में से एकाउंट में रखने के निर्देश दिया। उन्होंने विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ददरी मेले से आय विगत वर्ष की अपेक्षा ३०प्रतिशत अधिक  दुकानदारों से वसूली के बावजूद आय को पिछले साल से अधिक होना चाहिए यदि कम होती है कार्रवाई अवश्य होगी और हम लोगो के अबतक के सभी प्रयास निर्थक साबित हो जायेंगे। जिसके लिए किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा।सिटी मजिस्ट्रेट ने ददरी मेले सभी अभिलेखों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित रखने का आदेश भी दिया।नगर पालिका द्वारा मेले में की जारहीफिजूलखर्ची पर नाराजगी जताते  हुए इसपर रोक लगाने के मौखिक आदेश दिया। उन्होंने अनावश्यक रूप से टेस्ट,राउटी,और भारतेंदु मंच को बेढ़ंगे रुप से लगाये जाने पर भी आपत्ति जताई।इस अवसर पर कैम्प कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा,थाना प्रभारी मीना बाजार (ददरी मेला) नन्द कुमार तिवारी और एकाउंटेंट राघव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments