आग से खेलने एक पतंगा चला, हैसियत देखीये हौसला देखिए -जयप्रकाश अंचल

बलिया।जनपद के ही किसी शायर का शेर है कि आग से खेलने एक पतंगा चला, हैसियत देखीये हौसला देखिए बैरिया विधायक पर सटीक उतरता है कि जिसके खुद के टिकट की गारंटी संदिग्ध हो वो कैसे किसी  के टिकट कटने का दावा कर रहे हैं। यह दावा पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने  सपा कार्यालय पर कुछ पत्रकारों से बातचीत के दौरान बैरिया विधायक  के उस बयान पर जिसमें  बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा यहां उनके मुकाबले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनाव लड़ने की चुनौती दी गई है, के जवाब में कही। उन्होंने आरोप लगाया कि जब क्षेत्र में कोई विकास कार्य तो नहीं कर पाये जिसके बल पर क्षेत्र के मतदाताओं का सामना कर उन से अपने पक्ष में इस बार मत मांग सके।इसके पहले भी वे कई उलजलूल ब्यान देते रहना उनकी आदत है या टिकट कटने का उन्हें डर सता रहा है।यह भी आरोप लगाया कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में उन्हें बालू -दारु बेचने से अगर फूर्सत मिलती तो शायद क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्य करते। उन्होंने भाजपा विधायक को अपने पागलपन का इलाज कराये जाने की सलाह भी दी। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र के मतदाता तुम्हें जवाब देने के लिए तैयार बैठे है। इस बार के चुनाव में सपा का एक अदना सा सिपाही भी तुम्हारे छक्के छुड़ाने के लिए काफी है।जो इस बार तुम्हें मुंह तोड़ जवाब देगा।आज तक जलजमाव और कटान पीड़ितों को राहत  तो नहीं दिला सके और हमारे नेता के मुकाबले में चुनाव लड़ेंगे।ये पागल पन नहीं तो और क्या है?

Post a Comment

0 Comments