बलिया। आरपीएफ थाने में तैनात सिपाही द्वारा टेरेन में भूलवश रुपयों से भरा बैग किसी सिपाही को गश्ती के दौरान मिला जिसमें इमानदारी दिखाते हुए स्थानीय आरपीएफ थाने में जमा करा दिया।इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ए के सिंह के साथ उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा स्टाफ अनिल यादव, अमित मिश्रा, मनीष राय , हरिराम यादव के साथ गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 04055 के बलिया आगमन पर उक्त गाड़ी के कोच संख्या S4 सीट नंबर 59 पर काले कलर का पिट्ठू बैग लावारिस हालत में दिखा। उक्त कोच में देखा गया तो कोई भी व्यक्ति/यात्री मौजूद नहीं था प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ किया गया तो किसी ने अपना होने का दावा नहीं किया । बाद थाने के स्टाफ की मदद से उस बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें एक मोबाइल फोन जो बंद था मिला एक पासपोर्ट जिस पर अनुज गुप्ता का नाम अंकिता तथा एक अदद रेलवे का ई टिकट जिसका पीएनआर नंबर 2660482063 जो आनंद विहार से बलिया तक था उक्त बैग में रखें ई टिकट पर अंकित मोबाइल नंबर संपर्क कर उक्त यात्री को उसके बैग के बारे में बताया गया।जिस पर यात्री द्वारा अपना बैग ट्रेन में भूलवश छूट जाने की बात कही और बताया कि वह इराक मे रहकर नौकरी करता है, उक्त यात्री द्वारा बताया गया कि दिल्ली से उक्त ट्रेन में बलिया तक यात्रा के दौरान भूलवश मेरा बैग ट्रेन में छूट गया है। बाद में यात्री को रेलवे सुरक्षा बल को बुलाया गया और उचित पहचान कर यात्री अनुज गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता ग्राम बस्ती बुजुर्ग थाना सिकंदरपुर जिला बलिया बैग में रखे सामानों का मिलान कराया गया तो उसमें एक एचटीसी कंपनी का मोबाइल फोन मैं चार्जर वह हेडफोन , *US Dollor 1200* */लगभग 85000 , पासपोर्ट, पुरानी इस्तेमाल किये कपड़े, काजू 1 KG , I card, चश्मा Rayban का अन्य खाने-पीने का सामान बैग में मिला जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख बीस हजार 120000 आंकी गई* जिसे यात्री पाकर बहुत खुश हुआ उपरोक्त पिट्ठू बैग में समान 13:10 बजे सुपुर्द किया गया । अपने सामान और डॉक्यूमेंट पाकर रेलवे सुरक्षा बल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
0 Comments