बलिया। सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी 361 विधानसभा के नेतृत्व में भृगु मंदिर के सामने कैंप का उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने फिता काटकर किया । इस अवसर पर श्रीचतुर्वेदी ने बताया कि श्रद्धेय विक्रमादित्य की स्मृति में लगातार 36वें वर्ष कैंप लगाया गया है। जिसके के माध्यम से कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क दवा, चाय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। अगर कोई श्रद्धालु मेले में कहीं भूल जाते हैं तो उनके लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मोनू जी, पुन्न जी, मनोज कुमार गुप्ता, श्री भगवान यादव ,अखिलेश कुमार दुबे, दिनेश शर्मा, राधेलाल, सनातन पांडे, डॉ० विश्राम यादव, अकमल नईम खान मुन्ना, श्रीकांत गिरि ,सभाजीत यादव, मनोज पाठक ,छोटे पांडेय, आदि मौजूद रहे।
0 Comments