वन विभाग द्वारा ज्ञान पीठिका के बच्चों ने दिखाया हुनर, डीएफओ ने किया पुरस्कृत

बलिया।  वन विभाग की डी0एफ0ओ0 श्रद्धा यादव के निर्देशन में स्थानीय ज्ञान पीठिका विद्यालय में गंगा-उत्सव का आयोजन १से३ नवम्बर तक किया गया,जिसमेंअध्यापक-अध्यापिकाओं और छात्र-छात्रा ने बढ़-चढ़ कर सहभाग किया। उत्सव का शुभारम्भ डी0एफ0ओ0 ने करते  गंगा उत्सव के महत्व  पर व्यापक प्रकाश डाला।उत्सव के क्रम में प्रभात फेरी किया। वन विभाग के तालाब को छठ के घाट की तरह ज्ञान पीठिका के छात्र-छात्राओ ने खूबसूरत ढंग से सजाया । जिससे  उसे जोड़कर गंगा का महत्व बताया गया। इस अवसर पर गंगा दौड़  और चित्रकला प्रतियोगिता वन विभाग द्वारा आयोजित की गयी। जिसमें कई अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। उपस्थित बच्चों को गंगा-शपथ भी दिलाई गयी। विद्यालय की संचालिका रीना सिंह ने कहा कि त्यौहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। विद्यार्थियों द्वारा दीवाली गीत, गंगा का महत्व, गंगा पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, प्रमाण-पत्र देकर उत्साह वर्धन डी0एफ0ओ0 ने किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञान पीठिका स्कूल के अध्यापिका रीता गोस्वामी, गायत्री सेन तथा छात्र राजवीर सिंह एवं सैफ सिद्दीकी द्वारा किया गया।  आभार ज्ञानपीठिका स्कूल की संस्थापक रीना सिंह ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments