परिवार के हर सदस्य को यातायात नियमों व संकेतों का ज्ञान होना जरूरी-ए एसपी विजय त्रिपाठी

बलिया। गत एक नंबर से आरंभ पुलिस यातायात माह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर किया था जिस का समापन 30 नवंबर को पुलिस लाइन में स्थित मनोरंजन कक्ष परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के द्वारा समापन किया गया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिपाठी ने बताया कि यातायात माह जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न स्कूलों कालेजों में यातायात नियमों और संकेतों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया कई विद्यालयों में निबंध चित्रकला और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बाहर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया यातायात जागरूकता अभियान को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट को चौराहों पर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई वहां निटेंडो जीप बस स्टैंड में जाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया शहर के चित्तू पांडे चौराहा रेलवे स्टेशन गड़वार  तिराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई इस दौरान यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया चौराहे पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वाहन चालकों का भी कराया गया यातायात नियमों के बारे में जागरूकता अभियान के दौरान चालान के माध्यम से  5708 वाहनों का ई चालान तथा 19 वाहनों का एमवी एक्ट में सीज किया गया 670 से शमन शुल्क के रूप में 721501 रुपए वसूले भी गए। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक परिवार के लोगों से अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों और संकेत से अपने बच्चों को भी प्रतीत कराएं। इस अवसर पर शहर कोतवाल बालमुकुंद ने मिश्रा सहित प्रशिक्षु पुलिस के जवान सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments