बलिया। डाला छठ के आस्ताचंंल सूर्य को अर्घ्य देने वाले पर्व की पूर्व संध्या पर जनता फ्रंट संगठन के तत्वावधान में कदम चौराहा स्थित एक लाज में सैकड़ों महिलाओं को पुजा सामग्री के साथ ही अंगवस्त्रम सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने वितरित कर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर उपस्थित महिलाओं ने छठ मईया का जयकारा किया।श्री मिश्रा ने कहा कि धार्मिक आस्था के इस पर्व को श्रद्धां के साथ मनाया जा सके कोई गरीब और असहाय वंचित न रहे ।इसके लिए जनता फ्रंट संगठन के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।फ्रंट के २५१ गरीब और असहाय महिलाओं की इस लिए पुजा सामग्री वितरित किया गया ताकि वे सबके साथ छठ का पर्व मना सकें।इस अवसर पर फ्रंट के संयोजक एवं सभासद ददन यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहाकि सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। समारोह का संचालन फ्रंट के महामंत्री राजेश कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर अम्बा दत्त पांडेय अनिल खरवार ओमप्रकाश सिंह नागेश्वर जी, सुदामा ओझा, आदि मौजूद रहे।
0 Comments