बलिया।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ज़िन्दगी अनमोल होती है जो एक बार चली गयी तो वापस नहीं आती।इस लिए घर से निकलने से पहले अच्छी तरह यातायात के संकेतों और नियमों का दोपहिया वाहन चलाते कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए
जिसमें हेल्मेट पहना,दो सवारी से अधिक न बैठाना, और निर्धारित गति से वाहन चलाने,के साथ ही अगले वाहन से बराबर दूरी बनाये रखने,रात के समय डीपर का स्तेमाल जरुर करने, हर मार्ग पर मोड़ पार करते समय हार्न का उपयोग करते रहे । उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थान पर पार्किंग वाहन खड़ा करें वाहनों के आगे और पीछे पंजीयन संख्या सांफ और शब्दों में लिखें कोहरा होने पर फाग लाइट का प्रयोग करें 6 माह के अंतराल पर वाहनों का प्रदूषण की जांच कराएं चालक समय-समय पर अपनी आंखों की जांच कराएं ,किसी भी चट्टी चौराहे पर वाहन के आगे पीछे रिफ्लेकट सेलो टेप जरुर लगाये।नशे की हालत में कोई भी वाहन को चलाने अथवा शराबी चालक के वाहन से यात्रा न करें और नाहि बाईक चलाते समय सेल्फी न लेवें। विशेष तौर पर १८ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक और वाहन को न चलाने दे।किसी भी वाहन की छत और पायेदान अथवा लटक कर यात्रा करने से परहेज करें। यदि सुरक्षित यात्रा करना चाहते हैं तो मोबाइल और वाकमैन का रास्ते में स्तेमाल न करें।बिना कारण किसी भी वाहन या बाइक को ओवरटेक करने से बचें।अपर पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान जनपद वासियों से अपने कार्यलय में आयोजित जागरुकता गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए व्यक्त किया। कहा कि जीवन को सुरक्षित रखना इस लिए भी जरूरी है क्योंकि आपका जीवन इस लिए भी मूल्यवान है कि आप अपनों के लिए उनकी उम्मीदों का आसमान है।
0 Comments