टेट परीक्षा स्थगित सैकड़ों परिक्षार्थियों को फूटपाथ और प्लेट फार्म पर गुजारनी पड़ी रात

बलिया। जिले में रविवार को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा को सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश पर निरस्त कर दिया गया। यह निर्णय परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न  पत्र वायरल होने पर किया गया। इसके बाद सैकड़ों परिक्षार्थियों को रेलवे प्लैटफॉर्म और फुटपाथ पर गुजारनी पड़ी रात।इससे जनपद में कुछ परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर शीट का वितरण भी किया जा चुका था‌। जिन्हें वापस ले लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों से वापस ली गई ओएमआर शीट को कोषागार में जमा कराने की कवायद चल रही थी। टी ई टी परीक्षा की अगली तारीख का निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है ।आशा जताई जा रही है कि परीक्षा करीब 1 माह बाद कराई जाएगी ।परीक्षा निरस्त होने से परीक्षार्थियों में निराशा देखने को मिली। इस दौरान पुलिस की निगरानी कड़ी कर दी गई है। जबकि टेट परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर आयें परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज बस से घरों को वापस जाने के आदेश दे दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फुल 42 परीक्षा केंद्र दो पाली में परीक्षा कराए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई थी जिसमें पहली पाली में 25 134 परीक्षार्थियों को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली में 15646 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिन्हें 2:30 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा देनी थी। परीक्षा केंद्रों को 4 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया था। 20 परीक्षार्थी पर एक एक कक्ष निरीक्षक तथा एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट,एक पर्वेक्षक और सीसीटीवी कैमरा की देखरेख में परीक्षा होनी थी प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश प्रतिबंधित था।

Post a Comment

0 Comments