बलिया। पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध ददरी मेले के नन्दी ग्राम पशु मेले से नगरपालिका परिषद को अब तक 2 लाख 1050 रुपये की आय हुई है जो गत वर्ष की आय की दोगुनी बताती जा रही है।इस सम्बन्ध में चेयरमैन अजय कुमार ने बताया कि अब तक बाल हटा बुकिंग से 47 750,घोड़े हट्टा बुकिंग से एक लाख 36500 अड्डी और रजिस्ट्रेशन से 19800 रुपए कि आए हुई है। इस संबंध में नंदीग्राम थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि नंदीग्राम पशु मेले में आने वाले पशु व्यापारियों की सुरक्षा और सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 75 दरोगा 75 दीवान सहित 400 सिपाहियों की तैनाती मेले में की गई है विगत 5 नवंबर से आरंभ हुए नंदीग्राम में गाय और भैंस के व्यापारियों की जहां संख्या काफी कम है वही घोड़ा हटा में 11 लाख के बलोतरा नस्ल के मोहन नामक घोड़ा भी आया हुआ है। इस संबंध में शिवपुर दियार निवासी घोड़ा स्वामी ब्रह्मेश्वर यादों ने मोहन नामक घोड़े की खासियत बताते हुए कहा कि मोहन की उम्र मात्र 15 माह की है और वह अभी बच्चा है। इसी तरह के गाय की उन्नत नस्ल के खेप भी मंगलवार को पहुंची है। धीरे धीरे नंदीग्राम की रौनक बढ़ने लगी है परंतु पशु व्यापारियों को तरह तरह से पुलिसिया भव भय सता रहा है जिसके चलते पशुओं की बिक्री प्रभावित हो रही है।
0 Comments