बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की मौजूदगी में भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता बहादुरपुर निवासी बृज किशोर सिंह ने जिला कार्यालय पर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सपा की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ा हुआ।हमने संकल्प लिया है कि इस बार पुनः अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाने के लिए पार्टी हित में कार्य करुंगा।इस अवसर पर रामेश्वर पासबान,राजन, रविन्द्र यादव,मंटू दूबे,मूंनजी प्रसाद,सूरज यादव, अजीतमिश्रा,जमालअहमद,अजीत यादव, मुन्ना गिरि आदि मौजूद रहे। संचालन राजन कन्नौजिया ने किया।
0 Comments