सैलानीपक्षियोंपरशिकारियोंकीनजर,सैकड़ों साबेरियन पक्षियों रोज ली जा रही है जान

बलिया। जयप्रकाश नारायण सुरहताल पक्षी विहार की खुशनुमा वादियों में ठंण्ड की दस्तक के साथ ही सैलानी साईबेरियन पक्षियों का यहां सदियों से लगने वाला जमावड़ा अब शुरू होने के साथ बेखौफ शिकारियों का खेल भी  बदस्तूर जारी है। इनके अत्याचार से आमजन जहां पूरी तरह परेशान है वहीं हजारों की संख्या में रोजाना इनका शिकार कर खुलेआम बाजारों में शिकारियों द्वारा चुप्पे चोरी बिक्री की जा रही है। लेकिन वन और पुलिस विभाग के रक्षक मौन धारण किये हुए हैं।अगर समय रहते इन्हें रोका नहीं गया, तो आने वाले दिनों में यह  पक्षी विहार सुरहाताल पूरी तरह वीरान हो जाएगा। एक समय था जब सुबह सुरहताल के अथाह जल में इन पक्षियों की जल क्रीड़ा देखने के लिए सैलानी भी  दूर- दूर से यहां आया करते थे और यहां आने वाले पर्यटकों को अनायास ही पक्षियों की जलक्रीड़ा उन्हे अपनी ओर आकर्षित कर लिया करता था। जहां उन्हें  बड़ा सुकून मिलता था। लेकिन, विगत कई वर्षों से इस ताल पर न जाने किसकी नजर लग गयी, जो मेहमान पक्षियों के आते ही उनकी शिकारियों द्वारा हत्या कर दी जा रही है। इस बार भी मेहमान पक्षी आ तो रहे हैं, लेकिन से खौफ शिकारियों द्वारा आते ही उन्हें धोखे से जहर देकर मार दिया जा रहा है। जिससे कभी पक्षियों से गुलजार रहने वाला सुरहताल पूरी तरह   वीरान न हो जाए इसके प्रशासन के साथ ही हम लोगों को सैलानी पक्षियों की जान बचाने की पहल करनी होंगी?

Post a Comment

0 Comments