शिक्षक शिवपुजन उपा०पर जेपी विचार मंच ने जताया शोक हुई शोक सभायें

बलिया। जेपी विचार मंच एंव लोहिया संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जनता मार्केट स्थित जवाहर कम्पोजिट विद्यालय बिशुनीपुर के सेवानिवृत्त अध्यापक संत पशुपतिनाथ, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर,छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा के एंव रहे शिवपुजन उपाध्याय के आकस्मिक निधन का समाचार मिलते ही शोक सभा का सत्येन्द्र स्मृति भवन आर्य समाज रोड पर शोक सभा का जेपी विचार मंच के संयोजक द्विजेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता आयोजन किया गया। जिसमें स्व०शुक्ला की पत्नीस्व०कुलवन्ती शुक्ला ने नारी शक्ति के रूप उनका हर कदम पर साथ दिया।इस अवसर पर दो मिनट मौन रहकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।इस अवसर पर शुभ्रांशु शेखर पांडेय,एस एस तिवारी, अजीत मिश्रा, निर्भय नारायण सिंह,शारदा नन्द सिंह, वासुदेव ठाकुर,अजय बहादुर सिंह, अशोक राय आदि शामिल रहे। संचालन जेपी विचार मंच के प्रवक्ता संतोंष शुक्ला ने किया।

Post a Comment

0 Comments