बलिया। समाजवादी
पार्टी वरिष्ठनेता अजीत मिश्रा ने लखीमपुर खीरी में किसानों और नौजवानों को जीप से कुचलने की घटना के एक माह पूरा होने पर दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को शहीद किसान स्मृति दिवस मनाया और एक दीया जलाकर शहीद हुए किसानों को नमन किया । सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर हरपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर एक दीया जलाकर किसानों को श्रद्धांजलि दिया।इसी क्रम में सिकन्दर पुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने अपने आवास पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ शहीद किसानो को दीया जलाकर श्रद्धांजलि दी। सपा के जिला मुख्यालय पर सपा प्रवक्ता सुनील पांडेय कान्हा जी ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजली दी।श्री मिश्रा ने कहा कि यह शर्मनाक घटना लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है, जिसकी कसक वर्षों तक बनी रहेगी।कहा कि भाजपा सरकार की अमानवीयता के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश और किसानों में असंतोष व्याप्त है। भाजपा सरकार के राज में किसानों और नौजवानों का तानाशाही रुप से दमन किया जा रहा है। जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी। कहा कि आज लखीमपुर खीरी के किसानों की शहादत का एक महीना पूरा होने की याद में...और अन्नदाता के सम्मान में सभी को एक दीया जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने की आम लोगों से अपील किया है
0 Comments