बलिया। जनपद के प्रतिष्ठित अशर्फी हॉस्पिटल के महाप्रबंधक डा०अजीत सिंह की देख रेख में पूर्वांचल के ऐतिहासिक ददरी मेले में नि: शुल्क शिविर मेलार्थियों के उपचार और परामर्श के लगा गया है। जहां प्रतिदि अशर्फी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सको द्वारा मेले के शिविर में पहुंचकर उपचार और परामर्श लें रहे। महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त शिविर नर्सिंग स्टाफ सुगंधा और सोनम के साथ पीआरओ गौरव कुमार मरीजों की सेवा कर रहे हैं। हमारे शिविर में २४घंटे उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने मेला आने वाले मरीजों से अपील की है कि प्रतिदिन मिलने वाली सुविधाओं का वे लाभ लेवें।
0 Comments