विवादों के बीच जिला केशरी बने अभिषेक, पहलवानों ने दिखाया दमखम

बलिया। पूर्वांचल के ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु मंच का शनिवार को दंगल प्रतियोगिता के साथ औपचारिक उद्घाटन हो गया। दंगल  में कड़ी टक्कर में जोड़ीदार पहलवानों को आसमान दिखाने में जमुआं के अभिषेक पांडेय ने सफलता हासिल करते हुए जिला केशरी का खिताब हासिल किया। कुश्ती में 32 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया , जिसमें कई पूर्व जिला केशरी भी शामिल रहे। दंगल देखने के लिये लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दंगल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिये काफी पसीना बहाना पड़ा। हांलाकि रेफरी के निर्णय को लेकर पहलवानों और उनके समर्थकों ने हूटिंग और नारेबाजी भी किया।लेकिन पुलिस के जवानों को एर्लट होता देख  मामले शांत करा दिया गया।ददरी मेला के मीना बाजार की दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को मुख्य अ‌तिथि बनाया था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके, जिसके के बाद विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित रसड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नरायण सोनी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद अखाड़े में उतरे पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देने के लिये हर दांव-पेंच आजमाया। अखाड़े में पहलवानों के कलाबाजी और दांव-पेंच  को देख दर्शक  काफी उत्साहित नजर आये, कभी शोर मचाकर तो काफी ताली बजाकर पहलवानों का उत्साह वर्धन करते रहे। कुश्ती के कई मुकाबले बराबरी पर छूटे। दो महिला पहलवानों के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ। लीग मुकाबले में सर्वेश यादव और पवन यादव, अर्जुन पांडेय,जयप्रकाश यादव, विश्वजीत प्रताप सिंह, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, अर्जुन यादव, अशोक सिंह, अभिमन्यु, गौरव यादव, राम नारायण प्रजापति, भीम पांडेय , रामकरण गामा पहलवान, चंदन यादव, गोलू यादव, सोनू , अंचल, सुमित  गोलू यादव, अभिषेक पांडेय, विशाल सिंह ,अजीत, भीम यादव, कुंज बिहारी यादव , आलोक यादव, दिनेश यादव, संजय के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें विजयी रहे प्रतिभागियों ने क्वार्टर फाइनल में भाग लिया। इसके बाद सेमीफाइनल में कुंज बिहारी यादव व अभिषेक पांडेय और अजीत कुमार यादव एवं प्रदुमन यादव के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कुंज बिहारी को मात देकर अभिषेक पांडे और अजीत यादव को मात देकर प्रदुम्न यादव ने फाइनल में जगह बनाई। इसके उपरांत दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में जमुआं के अभिषेक पांडे ने ताड़ीबड़ा गांव के प्रदुम्न यादव को पटकनी देकर न सिर्फ प्रतियोगिता जीती बल्कि जिला केसरी के खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में विजय मिलते ही समर्थक खुशी से उछल पड़े तथा विजयी पहलवान को कंधे पर बैठाकर जयकारा लगाया। मुख्य अ‌तिथि वशिष्ठ नारायन सोनी, नपा के चेयरमैरमैन अजय कुमार, नपं चितबड़ागांव के चेयरमैन केशरीनंदन ‌त्रिपाठी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायन सिंह टुन्ना ने अभिषेक पांडेय को साफा बांधकर व शील्ड देकर विजेता व उप विजेता पहलवानों का सम्म्मान किया गया। रेफरी की भूमिका में प्रभुनाथ यादव रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी, रमेश पहलवान, हरवंश पहलवान, बबलू पहलवान, हरेंद्र पहलवान, सुनील पहलवान, लालमन पहलवान, राम प्रताप सिंह, मारुति नंदन राय, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments