बलिया।आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं०जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस जनजागरण समिति (आईना) के तत्वावधान में सादगी के साथ मनाया गया। बिशुनीपुर के आजाद प्राइमरी स्कूल में आयोजित उक्त समारोह में वक्ताओं ने कहा कि देश में जनजागरण के साथ साथ नव जागरण की आवश्यकता है।जनता की गाढ़ी कमाई से निर्मित लोक संस्थानों को पुंजीपतियो के हाथों कौड़ियों के भाव से बेचा जा रहा है। शताब्दियों से एक दूसरे सम्प्रदायों के बीच कायम भाई-चारे को फिरका परस्त ताकतों द्वारा तहस नहस किया जा रहा है। लोकतंत्र की बुनियाद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात किया जा रहा है,एंव असहमत व्यक्तियों को जेलों में डाल दिया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि आज के पहले भारतीय समाज में इस प्रकार के उन्मादी सोच का क्रियान्वयन पहले कभी नहीं देखा गया। नेहरू जी समाजवादी सोच और देश में किये गये उनके द्वारा ढ़ाचागत कार्यो को विखण्डित होने बचाने के लिए ऐसी ताकतों के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ना आज की सबसे बड़ी चुनौती है।इस अवसर पर डा०एम एलियास, रणजीत सिंह, सुशांत राज, तेज नारायण,एड० मधुसूदन श्रीवास्तव,अली औसत, विनोद सिंह महफूज आलम शिवजी पाण्डेय आदि मौजूद रहे। संचालन डा०मजहर एजाज आजमी ने किया।
0 Comments