जितना व्यापारियों के हित में भाजपा सरकार ने किया उतना किसी सरकार में नहीं हुआ-पंकज चौधरी

बलिया। केंद्रीय मंत्री वित्त राज्य मंत्री  पंकज चौधरी ने कहा कि 2022 में फिर से एक बार उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार बनने जा रही है। पिछले 5 सालों में बीजेपी सरकार ने जितना काम व्यापारियों के लिए किया है उतना कभी भी सपा और बसपा की सरकारों में नहीं हुआ।  योगी जी की सरकार में अपराधियों भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जो कड़े कदम उठाए गए उसका सीधा फायदा व्यापारी समाज को मिला है ।  स्थानीय बापू भवन में मण्डलीय व्यापारियों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।कहा कि प्रदेश में वर्तमान परिवेश में व्यापारी खुशनुमा माहौल में काम कर रहे हैं, सड़कों और बिजली की व्यवस्था में सुधार के कारण प्रदेश आज पूरे देश में अग्रणी के रूप में जाना जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विनीत  शारदा अग्रवालने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार में छोटे व्यापारियों को कोरोना कॉल में प्रत्येक तरह की योजनाओं से जोड़कर अर्थव्यवस्था में नई दिशा देने का प्रयास कियाहै। जिससे आज प्रदेश में वैश्विक महामारी का कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी, राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, बेल्थरा विधायक धनंजय कनौजिया, कार्यक्रम के संयोजक  जिला व्यापार प्रकोष्ठ विजय शंकर गुप्ता आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता क्षेत्रीय सह संयोजक दिनेश गुप्ता एवं संचालन  उपाध्यक्ष संजीव कुमार डम्पू ने किया

Post a Comment

0 Comments