बलिया। भाजपा वरिष्ठ नेत्री संध्या पाण्डेय ने सैकड़ों को दिलायी कैम्प लगाकर पार्टी की सदस्यता। उन्होंने अपने कैंम्प कार्यालय बालेश्वर मंदिर मार्ग ,जापलिंनगंज पर भाजपा की ईमानदार सोच, काम दमदार फिर एक बार भाजपा सरकार " के नारों की बुलन्द आवाज के साथ -भाजपा से जुड़ने के लिए ~7505403403 पर मिस्ड काॅल कर सदस्यता ग्रहण करायी,अभियान को आगे बढ़ाते हुए सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों लोगों को जागरूक किया।इस अभियान के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह "सोनू" रहे,उक्त अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, अंशुमानपाण्डेय,संदीप तिवारी,नगर अभिमन्युगुप्ता,अनिल सिंह ,साधनापाण्डेय,आकांक्षापाण्डेय,लक्षमीनादेवी,ममता,किरण वर्मा, शशि दुबे,रंजीत मौर्या,संतन चौबे,रागिनी सिंह,आदि उपस्थित रहे।
0 Comments