बलिया। सस्ती लोकप्रियता की भूख जन प्रतिनिधियों में कितनी है इसका अन्दाजा गत दिवस देखने को मिला। अपने विवादित बयानों मेंप्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्होंने सपा को आतंकवादी मुसलमानों का दल करार दिया है । संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ला ने जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि
सपा तो आतंकवादी मुसलमानों का दल है । उन्होंने कहा सपा साधु और संतो का हमेशा अपमान करती रहती है । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा वह राजनीति नही कर रहे, चूतियापा कर रहे हैं । उनके जेहन में हमेशा मुल्ला मुलायम के बेटे की पहचान रहती है । इसलिए वह भगवा रंग को लेकर उलूल जुलूल बयान देते रहते हैं । इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि सत्ताधारी दल के मंत्री विधायक अपनी पराजय स्वीकार करते हुए अपने से वरिष्ठ दल के नेताओं का अपमान करके सस्ती लोकप्रियता के लिए कुछ भी करने पर उतारू है। वह यह भी जानते हैं के प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में अखिलेश यादव यानी समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और उनका पत्ता सम्मानित मतदाता समाप्त करने पर उतारू है पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैलियों में उमड़ा जनसैलाब इसका जीता जागता सबूत है। जनता सब समझती है अब यह कुछ भी बयान दें यह टीका नहीं लगने वाला
0 Comments