बलिया।ददरी मेले के नन्दी ग्राम स्थित नगर पालिका परिषद के मेला कार्यालय में नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमारऔर मेरा थाना प्रभारी नन्द कुमार तिवारी की उपस्थिति में गदहा बाजार,लकड़ी बाजार और साइकिल स्टैन्ड के टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता के आरोपों की गहराई से जांच करते हुए गुरुवार को गदहा बाजार ,साइकिल स्टैंड और लकड़ी बाजार की अब तक की हुई कार्रवाई को निरस्त करते हुए बोली लगाने वाले दूसरे नम्बर ठेकादारों से काम लिये जाने के निर्देश दिए हैं। मेले की पारदर्शिता और दुकान आवंटन में की जा रही धांधली पर नगर मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि किसी तरह की शिकायत मिली तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी। इस संबंध में
सभासद ददन यादव ने सुझाव दिया कि विगत वर्षों की प्रक्रिया और क्रम को देखते हुए दुकानों के आवंटन मैं अधिक समय से आ रहे व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाए उन्होंने यह भी स्पष्ट किया गर्भावस्था के लिए अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा और नगर पालिका चेयरमैन सहित राघव मिश्रा पूरी तरह से जिम्मेदार है। सभासद संजय यादव उर्फ लुत्ती के आरोप के समर्थन में सभी सभासदों पुनः टेण्डर करने के साथ ही बोली की स्वीकृति धनराशि एक मुश्त ठेकेदारों से जमा कराने की मांग की। मेला थाना प्रभारी ने पूर्णिमा स्नान के रास्तों में अभी तक जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं गड्ढों को तत्काल भरवाने और चलने लायक बनाने का अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया। गंगा आरती के लिए अभी तक सभी व्यवस्थाएं ना होने को लेकर नगर पालिका प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट ने गंगा आरती स्थल का निरीक्षण कर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। नंदीग्राम स्थित नगर पालिका परिषद के कैम्प कार्यालय में नंदीग्राम से होने वाली आय की विस्तृत जानकारी देने वाला कोई नहीं रहा। इस बार पूरी तरह मेला अव्यवस्था और अनियमितता का शिकार होकर रह गया। जिसे लेकर बाहर से आने वाले व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। गत रात सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कुछ दुकानों का देर रात तक आवंटन का कार्य चलता रहा, इसके बाद दुकानदारों से अधिक पैसा लेने के बाद भी वास्तविक रुप से वसूली गयी धनराशि की रसीद आवंटियों को नहीं दिये जाने का भी सभासदों ने आरोप लगाया। परंतु गुरुवार की शाम तक दुकानों के भूमि आवंटन का कार्य नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरा नहीं कराया जा सका।जबकि मेला लगने के पूर्व ही टेण्डर आदि औपचारिकता पूरी करने की परम्परा रही है।
0 Comments