बलिया।हिन्द पूर्वांचल किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलदेव सिंह उर्फ केडी सिंह के नेतृत्व में लगभग 15 सभाओं के प्रधानों के सात जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अपना चार सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें सिंहपुर कर्ची पूर्वा के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर समपार चालू कराने, किसानों के फीडर तक बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथही वार्षिक 2000 बिजली बिल लेने और 50 वर्ष से अधिक के किसानों को 5000 मांसिक पेंशन लागू करने के साथ ही धान क्रय केंद्र पर किसानों के शत प्रतिशत खरीदारी सुनिश्चित किया जाना की मांगे शामिल है। पत्रक सौंपने वालों में गंगेश्वर सिंह, अनुज वर्मा, हीरा नाथ सिंह, विशाल सिंह, अनिल राय, वंश नारायण राय, कौशल सिंह, राम इकबाल पाल, ओम प्रकाश कुशवाहा, परमहंस सिंह आदि शामिल रहे।
0 Comments