ए.पी.जे कलाम बाल शिक्षा सेवा समितिका उद्देश्य किताब के अभाव में शिक्षा से कोई न रहे वंचित

बलिया। रामपुर उदयभान दलित बस्ती में   चाचा नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में गरीब बच्चों के बीच में ए.पी.जे अब्दुल कलाम बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन द्वारा  बच्चों में किताब  ,पेंसिल, रबर, कटर सहित शिक्षा सामग्री और मिठाइयां  वितरित की गयी।जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री हुसैन ने बताया गरीबों बच्चों की सेवा करना ही आज के युग में सबसे बड़ा परोपकार  का कार्य  है, उन्होंने कहा कि हिंदी और उर्दू सगी बहनों है  और हमारी संस्था दोनों भाषा का सम्मान करती रही है। संस्थान द्वारा जिले कई गांव में  गरीब का बच्चों के मध्य किताबों का वितरण किए जाने का उद्देश्य है कि बच्चे किताब के अभाव में पढ़ने से वंचित न रह पायें। हमारा प्रयास है कि ऐसे बच्चों को तलाश कर उन तक अधिक से अधिक किताबें उन सभी तक नि:शुल्क पहुंचायी जाये। ताकि बच्चे पढ़-लिखकर गांव,  परिवार और देश  का नाम रोशन करें ।इस अवसर पर काफी संख्या में मोहल्ला वासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments