बलिया । मिनिस्टीरियल इरिगेशन डिपार्टमेंट उप्र के प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक कुंवर सिंह इन्टर कालेज के सभागार में प्रान्तीय मुख्य संरक्षक एवं संगठन के प्रांतीय महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह,एंव कृतार्थ सिंह, महामंत्री गोवर्धन सिंह जगदीशपाल की उपस्थिति में महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार कर्मचारियों के हितों पर ध्यान देने के मुड़ में नहीं है। जबकि पुरानी पेंशन बहाली,सिधी भर्ती और चतुर्थ श्रेणी की प्रस्तावित स्कीमवर्कर रसोइया, आंगनबाड़ी,आशा बहू आदि के लिए कम से कम मानदेय अठारह हजार होना चाहिए,एस फोर के आह्वान पर २५नवम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है।इस अवसर पर इरिगेशन डिपार्टमेंट उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष कृतार्थ सिंह ने कहा कि मिनिस्टीरियल के साथीयों के आनलाइन स्थानान्तरण पर तत्काल रोक लगायी जाये और पदोन्नति के साथ ही पद स्थापन किया जाये। साथ पुरानी पेंशन बहाल किया जाये।संगठन के महामंत्री गोवर्धन सिंह ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष जारी है, नवम्बर के अंतिम सप्ताह या दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में अपनी लम्बित मांगों को लेकर प्रमुख अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा।प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में जगदीशपाल,मनोज सिंह, सुखबीर सिंह, राकेश चौधरी,विमल कान्त,सत्युगी सिंह, सहित जिला कार्यकारिणी,के अध्यक्ष अजय यादव, चमनलाल भारती, रेनू शर्मा, राम प्रकाश श्रीवास्तव,संत जी सिंह,आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष कृतार्थ सिंह तथा संचालन गोवर्धन सिंह ने किया।
0 Comments