बलिया
। सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण गुप्ता के जापलीगंज स्थित कैंप कार्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा की बैठक हुई। जिसमें जनपद के अधिकतर व्यापारी बन्धुओं ने सहभाग किया।इस अवसर पर सपा के व्यापारी सभा के जिलाध्यक्ष बनारसी वर्मा ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 5 दिसंबर 2021 को लखनऊ स्थित गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले व्यापारी महाकुंम्भ को सफल बनाने के जनपद से व्यापार सभा के सदस्य अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का श्रीवर्मा ने अपील किया साथ ही सपा के नगर विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण गुप्ता ने इस बार व्यापार सभा के लोगो के द्वारा बनाएंगे सपा की सरकार के गठन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस निकम्मी सरकार से आम जनता कराह रही है। व्यापारियों का उत्पीड़न और महंगाई से लोग व्याकुल हो चुकी है। जिससे की व्यापारियों में आक्रोश है । इस व्यापारियों ने ठान लिया है कि 2022 में सपा के सरकार बनाने का पूरा व्यापारी बन्धु अपनी पूरी ताकत के खड़ा रहने का काम करने जा रही।इस अवसर पर कमलेश वर्मा एड०, परवेज रोशन, संतोष सोनी, पवन वर्मा, जमशेद राइन, सुभाष चंद वर्मा, अमित श्री, रवि शंकर गुप्ता ,राजू गुप्ता, धीरज गुप्ता, मनोज जायसवाल, पंकज महाजन, रामाशंकर यादव, नईदाल खान, आदिल खान, दया गुप्ता, राकेश खरवार ,राजू गुप्ता, अनिल खरवार,रवि गुप्ता व दर्जनों लोग मौजूद रहे व संचालन मनोज गुप्ता ने किया ।
0 Comments