डाला छठ पर नगर की घाटों का भ्रमण कर सपा नेतासंजय भाई ने व्रतियों को दी बधाईयां

बलिया। 359 सिकन्दर पुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने सूर्य उपासना के पर्व डाला छठ के पावन अवसर पर नगर के सभी व्रती मां-बहनों को हार्दिक बधाइयां दी है । उन्होंने सामाजिक समरसता के प्रतीक और प्रकृति संरक्षण-सम्वर्धन के महापर्व डाला छठ के पावन अवसर पर नगर वासियों के मंगलमय,सुख समृद्धि और नगर में अमन चैन   के लिए छठ मईया से हृदय की गहराई से प्रार्थना करता हूं। उन्होंने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहता कि  इस विधानसभा क्षेत्र के लोग खुश और समृद्ध कैसे होगे, यह तो हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है। पुनः विधानसभा क्षेत्र सिकन्दर पुर के सम्मानित नगर वासियों को छठ की ढेर सारी बधाइयां। इस दौरान सपा के नेता संजय भाई कस्बे के अधिकतर छठ घाटों का भ्रमण कर सभी को बधाईयां दीं,जहां विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के लोगों ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर सैकड़ों लोग साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments