बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के स्थानीय इकाई के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ गुप्ता में प्रदेश सरकार पर व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापारियों की हत्या निरंतर हो रही है जिसे लेकर व्यापारी समाज भय और आतंक में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि करुणा काल में मध्य दर्जे के व्यापारियों की पूंजी तक टूट गई है घर और व्यापार चलाना मुश्किल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार के निर्देश पर फूड विभाग द्वारा छोटे-छोटे दुकानों का उत्पीड़न सैंपल इन के नाम पर किया जा रहा है जिसे लेकर गरीब आदमी और छोटे व्यापारी परेशान हैं। वे अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उक्त बातें करते हुए कहा कि शराब के सरकारी गोदाम से यहां तस्करी कार्यक्रम धंधा जिले के आबकारी विभाग और शासन की मिलीभगत से किया जा रहा है जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि शासन और विभाग की मर्जी के बिना शराब की तस्करी का धंधा संभव नहीं है जिसके कई उदाहरण हैं पिछले दिनों अंग्रेजी शराब से लेते पिकअप वाहन हल्दी दुकान के बनाए गए बिल पर पचरुखिया ढाले के पास पुलिस द्वारा पकड़ा गया लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि अवैध कृतियों को करने वाले अधिकारियों को तत्काल स्थानांतरित पर इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। व्यापारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर पालिका शहर को जाम से मुक्ति दिलाने में अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया उन्होंने ऑनलाइन व्यापार का विरोध करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की जीएसटी को आधा किए जाने के साथ ही व्यापारियों के बी में किया जाने लाइसेंस सुविधा ऑनलाइन किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं उन्होंने नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष चुने जाने पर व्यापार मंडल की ओर से बधाई भी दी है। इस अवसर पर कई व्यापारी नेता गण मौजूद रहे।
0 Comments