डीजल में पानी मिलाकर पैट्रोल पम्प उपभोक्ता की शिकायत सही पाये जान पर नोजल सील

सुखपुरा (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा आसेगा स्थित किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पम्प पर डीजल की जगह पर गाड़ी में पानी डालने की शिकायत पर इंडियन आयल यहां भेजी गयी टीम द्वारा उक्त पम्प की जांच कर किसान सेवा केंद्र के नोजल को सील कर दिए जाने की घटना प्रकाश में आई है। ज्ञात हो पिछले दिनों खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करम्बर निवासी रविशंकर शुक्ला द्वारा  3 अक्टूबर को इकतालीस सौ रुपये का डीजल अपनी गाड़ी में भरवाया गया था। डीजल भरवाने के बाद जैसे ही गाड़ी लगभग 50 मीटर दूर ही गई तबतक  अचानक उनकी गाड़ी बंद हो गई, काफी प्रयास के बाद भी जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो दूसरे वाहन की सहायता से गाड़ी खींचकर महिंद्रा एंड महिंद्रा एजेंसी पर गाड़ी लाया गया।जहां डीजल टंकी से तेल निकालने पर पता लगा कि तेल में पचास प्रतिशत पानी पड़ा हुआ है जिस पर रविशंकर शुक्ल द्वारा कम्पनी के संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। जिस पर जांच करने के लिए यहां आई टीम आती  और जांच के दौरान  भी डीजल में पानी की मात्रा पायी गयी। जिसके चलते जांच टीम ने उक्त पम्प के डीजल नोजल को सील कर दिया गया। जिसकी सूचना जांच टीम ने कम्पनी के अधिकारियों को भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments